CG चाचा का खूनी खेल : घरेलू रंजिश में भतीजी को उतारा मौत के घाट, भाभी पर भी किया जानलेवा हमला

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक चाचा ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही 15 वर्षीय भतीजी की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली का मामला.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का अपने भाई और उसके परिवार से लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सीतापुर भेजा गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.