CG – दो मौत : तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा के पलारी थाना अंतर्गत गांव कोसमंदी में मंगलवार रात करीब नौ बजे नहाते समय दो मासूम बच्चियों को डूबने से मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चियों की पहचान मृतक नम्रता वर्मा (7) और पायल सायतोड़े (7) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।