CG दो भालुओं ने सफाईकर्मी पर किया हमला : जख्मी अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी, राहगीरों ने बचाई जान

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भालू के हमले का मामला सामने आया है। यहां के दल्लीराजहरा क्षेत्र में भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया। जिसका इलाज उपचार दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में जारी है। घायल ईश्वर लाल नेताम ग्राम बरसाटोला का निवासी है और दल्लीराजहरा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी है।
दरअसल, घायल व्यक्ति अपने गांव बरसाटोला से सुबह दल्लीराजहरा नगर पालिका की ओर आ रहा था। गांव से कुछ ही दूर गया था कि रास्ते में दो भालू ने उस पर हमला कर दिया। इसी बीच राह चलते अन्य ग्रामीणों ने ईश्वर लाल नेताम को भालू से बचाया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। भालू ने उसके दाहिने हाथ में कोहनी के पास जख्मी किया है।