रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने देर तक हंगामा किया। मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक बाइक में युवक सहित 2 महिलाएं सवार होकर गोगांव रिंग रोड से टाटीबंध की तरफ जा रही थी तभी झाबक पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने देर तक हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एम्स अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।