जशपुरनगर : दशहरा के अवसर पर सुरेशपुर के हर्रामार गांव में नाटक मंचन किया गया था। इसे देखने के लिए पंडरीपानी गांव से 30 ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार हो कर हर्रामार गांव गए हुए थे। नाटक समाप्त होने के बाद ग्रामीण वापस लौट रहे थे,इसी दौरान मिर्जापुर गांव के पास ग्रामीणों से भरी हुई ट्रेक्टर चालक के काबू से बाहर हो गई और ट्राली पलट गया।
3 लोगों की इंजन में दबकर मौत
ट्राली और इंजन में दब जाने से दो महिला सहित 3 ग्रामीणों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंडरीपानी निवासी रनिका बाई और हीरासो बाई के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल 6 ग्रामीणों को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आँख मुंद कर बैठे अधिकारी
माल वाहक वाहनो में सवारी ढोने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण अंचल के साथ शहर में कलेक्टर कार्यालय और सीटी कोतवाली के सामने से ट्रेक्टर और पिकअप में लदे हुए समान के ऊपर मजदूरों को बैठा कर पूरी गति से वाहन को दौड़ता हुआ देख कर भी जिम्मेदार अधिकारी आँख मुंद कर बैठे हुए हैँ।