heml

CG : नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने झोकी पूरी ताकत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार आज रात 12 बजे पूरी तरह से थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। चुनावी सरगर्मी के बीच सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आचार संहिता के तहत आज रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर, डीजे, माइक आदि) का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद चुनाव प्रचार का कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा।

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार 10 नगर निगमों में कुल 79 मेयर पद के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा 1889 पार्षद प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। राज्य के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं। सार्वजनिक सभाओं और रैलियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा मतदाताओं से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में भाग लेने की अपील की गई है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। अब देखना होगा कि 11 फरवरी को कौन से प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतने में सफल होते हैं। चुनाव के नतीजे मतदाताओं के फैसले को दर्शाएंगे, जो आने वाले समय में नगर निकायों की सूरत बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button