CG तीन तस्कर गिरफ्तार : आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल बरामद, जहर देकर किया शिकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीआरआई और एंटी पोचिंग टीम ने उमरकोट उड़ीसा से तीन तस्करों को किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तेंदुए का खाल बरामद हुआ है। खाल की लंबाई 195 सेमी है। आरोपियों ने जहर देकर तेंदुए का शिकार किया था। सभी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़- ओडिशा की सीमा से लगे हुए क्षेत्र उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के इको सेंसिटिव जोन से तस्करी की सूचना डीआरआई टीम को मिली थी। जिसके आधार पर नवरंगपुर वनमंडल ने डीआरआई रायपुर के साथ संयुक्त टीम गठित किया। जिसके बाद उमरकोट के करका सेक्शन के उदयपुर- हथिबेना मार्ग पर तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ पकड़ा। आरोपियों में चमरा गोंड, मंगलदास, शामिल है।

तेंदुए का खाल एक साल पुराना 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने तेंदुए की खाल को एक साल पुराना बताया है। साथ ही इस तस्करी में अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी बात बताई है।वहीं जांच में सामने आया है कि, तेंदुए को जहर देकर मारा गया था। आरोपियों के पास से 1 मोटर सायकल और 3 मोबाइल फ़ोन जब्त किया है। फिलहाल मामले शामिल अन्य तस्करों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button