रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जूता चप्पल की दूकान की आड़ में सट्टा का गोरखधंधा चला रहे 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास सट्टा-पट्टी, मोबाइल व नकदी रकम पुलिस ने बरामद किया है|
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नंबर 6 स्थित जुता चप्पल के एक दुकान में कुछ व्यक्तियों सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में 3 व्यक्ति उपस्थित थे, पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुरेश खेमानी, शिवदास चौहान एवं बसंत भागला होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास सट्टा पर्ची होना तथा उनके मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन के माध्यम से भी सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 2050 रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 777/24 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।