CG : आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची; पार्टी हाईकमान के पास भेजी लिस्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी की एक-दो दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जायेगी। पैनल में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उसे पार्टी हाईकमान के पास भेजा गया है। जिस पर जल्द ही मंथन कर महापौर, पार्षद और अन्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। टिकट को लेकर सभी स्तर पर यानी मंडल चयन समिति, जिला चयन समिति और संभाग चयन समिति की बैठकें पहले ही हो चुकी हैं।

टिकट को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने मैराथन बैठकें आयोजित की। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई स्थित प्रदेश कार्यालय में विभिन्न बैठक होने के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें निकाय चुनाव में विजयश्री हासिल करने रणनीति तैयारी की गई। दिनभर इसी रणनीति पर मंथन भी हुआ।

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग के सभी वरिष्ठ नेता मीटिंग में शामिल हुए। सभी वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मशविरा किया गया और इस प्रश्न पर विचार-विमर्श हुआ है कि क्या होना चाहिए, किस तरीके से होना चाहिए? इस पर हुई विस्तृत चर्चा के आधार पर जो चयन प्रक्रिया है वह आगे बढ़ेगी। हमारी जो समितियां हैं, मंडल समिति प्रत्याशियों के नामों की सूची जिला समिति को भेजी है। जिला समिति से संभाग और संभाग से प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति तक सारी सूची प्राप्त हो रही है। नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूचियां धीरे-धीरे बनकर ऊपर तक आई है।

सभी को साथ लेकर चलने की कवायद
श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी एक-दो दिनों में तय उम्मीदवारों की सूची घोषित की जायेगी। पार्टी सभी वर्गों का समावेश कर सर्वजन हिताय और समरसता के अनुसार कार्य करती है। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भाजपा की अपनी एक निश्चित प्रत्याशी चयन प्रक्रिया है और हमारे सभी स्तर पर मंडल चयन समिति, जिला चयन समिति और संभाग चयन समिति की बैठकें हो चुकी हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.सरोज पांडेय, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, सांसद संतोष पांडे, विधायक लता उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरत लाल वर्मा, रामजी भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button