CG : टीईटी और पीपीटी की परीक्षा आज, करीब चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रायपुर : आज छत्तीसगढ़ टीईटी और पीपीटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 4.85 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। प्रदेश के हर जिले में इस परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में और पीपीटी परीक्षा दो पाली में कराए जाएंगे। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) की परीक्षा होगी, जिसमें 3526 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक मिडिल स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की इस परीक्षा में 4517 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।