धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया. इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर मौके से फरार है. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोनर मार्ग पर रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. हाइवा के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरीके से कुचला गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक शिक्षक का नाम रामचंद्र साहू बताया जा रहा है. शिक्षक कातलबोड़ से कुकरेल जा रहे थे. घटनास्थल पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है।