बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के राजीव विहार कॉलोनी में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक छात्र राजीव विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रहता था. मृतक का नाम धनेश्वर प्रसाद जायसवाल है जो कि जांजगीर जिले के पिरदा का रहने वाला था. वह सरकंडा साइंस कॉलेज में एमएससी का छात्र था.
युवक ने जिस कमरे में खुदकुशी की है उस कमरे के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी-पापा, छोटू, बस मैं थक गया हूं, पढ़ाई अब नहीं हो रही मुझसे… फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बहरहाल युवाओं के बढ़ते आत्महत्या के प्रकरणों ने समाज,शासन,प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं।