बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूली छात्राएं एक 50 वर्षीय अधेड़ की अश्लील हरकतों और नंगेपन से परेशान है। छात्राओं का आरोप है कि, स्कूल जाते और आते समय अधेड़ अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर गाड़ी से आता है और रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करता है।
छात्राएं बताती हैं कि, अधेड़ दूर से छात्राओं को आते देख अपने शरीर से पूरे कपड़े उडतारकर नग्न हो जाता है। इसका विरोध करने पर छात्राओं से मारपीट और गाली गलौच करने लगता है। एक छात्रा के सीने पर लात मार कर मारपीट करने लगा। इस प्रताड़ना से तंग आकर छात्राओं ने घटना की आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिस पर परिजन स्कूल पहुंचकर छात्राओं की छुट्टी कराने लगे।
मोपका चौकी और सरकंडा पुलिस ने दिखाई लापरवाही
जब मामला उजागर हुआ और छात्राओं के साथ परिजन और स्कूल प्रबंधन मोपका चौकी रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। लेकिन मामले को मोपका पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। सरकंडा थानेदार ने भी इस ओर ध्यान दिया। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्राओं ने एसपी दफ़्तर का घेराव कर दिया। लेकिन एसपी रजनेश सिंह के नहीं होने के कारण शिकायत एएसपी उदयन बेहार से की। तब जाकर पुलिस हरकत में आई और अज्ञात बाइक चालक अधेड़ की तलाश शुरू की गई।
एक बच्ची ने देखा चेहरा, दूसरे ने गाड़ी का नंबर नोट किया
इस मामले में बच्ची और परिजनों ने बताया कि, आरोपी अपने पूरे मुंह पर हमेशा कपड़ा बांधकर आता है। इसलिए छात्राएं उसे नहीं पहचानतीं। लेकिन, एक छात्रा ने उसका चेहरा देख लिया है। वहीं दूसरी बच्ची ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट किया है। जिसे परिजनों ने पुलिस को नंबर दिया है। अब इसी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश करने का दावा किया जा रहा है। यदि पूर्व की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती तो दूसरी और तीसरी घटना नहीं होती।
चौकी प्रभारी के अनर्गल तर्क-कुतर्क
मोपका चौकी प्रभारी संजीव सिंह अपने बचाव में तरह-तरह की बातें और मनगढ़ंत कहानियां गढ़ते हैं। नंगेपन पर उतारू अधेड़ अब तक दर्जनभर से अधिक छात्राओं को टारगेट कर परेशान कर चुका है। कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ही अज्ञात अधेड़ का हौसला बढ़ा हुआ है। ये मोपका से कुटीख़ार से आने- जाने वाली छात्राओं को परेशान करता है। ये रास्ता आम रास्ते के बनिस्बत काफ़ी सुनसान रहता है।
लापरवाही परदा डालने की कोशिश करते रहे मोपका चौकी प्रभारी
इधर मोपका चौकी प्रभारी अपने बचाव में शिकायत नाबालिग छात्राओं की ओर से होने का हवाला देकर ख़ुद की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाकर किनारा काट रहे हैं। उनका कहना है कि अज्ञात अधेड़ की शिकायत लेकर छात्राएं और परिजन पहुंचे थे। जब तक ठोस सबूत और लिखित शिकायत नहीं मिलेगी। पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती। लेकिन मीडिया के घिरते सवालों से जब फंसने का अहसास हुआ तो होश आने पर घटना में संज्ञान लेकर कार्यवाही की बात करने लगे।
गाउ़ी नंबर मिली है, जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी : एएसपी
वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने कहा कि, इस मामले में जल्द कार्यवाही की जाएगी। परिजनों और छात्राओं ने भी उन्हें उनके साथ हुए छेड़खानी और मारपीट की जानकारी दी है। अज्ञात अधेड़ का गाड़ी नंबर पुलिस के पास आ चुका है। जल्द ही पड़ताल कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं मोपका चौकी प्रभारी और सरकंडा थानेदार को तलब कर मामले में संज्ञान नहीं लेने और प्रारंभिक शिकायत पर एक्शन नहीं लेने पर जवाब माँगा जाएगा। साथ ही सख्त चेतावनी दी जाएगी कि, दोबारा शिकायतों को नज़र अंदाज़ करने की शिकायत ना मिले।