जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर को बीजापुर (Bijapur) से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे-63 में बंजारी घाट के पास देर रात 10 से ज्यादा वाहनों पर पथराव (Stone Pelting) हुआ जिससे वाहनों में लगे शीशे टूट गए. बंजारी घाटी में दहशत की वजह से वाहन चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी, जिससे यह पता नहीं लग पाया कि पथराव किसने किया है. इस पथराव से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. इस संबंध में अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
नक्सली घटना होने से पुलिस ने किया इनका
कोड़ेनार के थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक़ के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि देर रात नेशनल हाईवे- 63 में दंतेवाड़ा जिला के गीदम से पहले पड़ने वाले बंजारी घाट में रात में चलने वाली यात्री बसों और निजी वाहनों में पथराव हुआ. जिससे वाहनों के शीशे फूट गए हैं, हालांकि किसी ने भी वाहन को नहीं रोका और तेज रफ्तार में आगे बढ़ा दिया. इस रास्ते से जितने भी वाहन गुजर रहे थे, सभी पर पथराव किया गया है, खासकर यात्री बसों को काफी नुकसान पहुंचा है. थाना प्रभारी ने कहा है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि असमाजिक तत्वों ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने नक्सली वारदात होने से इनकार किया है.
बंजारी घाट में बना दहशत का माहौल
आज से कुछ साल पहले इसी बंजारी घाटी में समाजसेवी सोनी सोरी के चेहरे पर एसिड अटैक किया गया था. यहां भी देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के इतने साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सोनी सोरी के चेहरे पर किसने एसिड अटैक किया था. इस इलाके में वाहनों पर देर रात पथराव की यह दूसरी घटना है. बंजारी घाट के पहले सीआरपीएफ का कैंप भी स्थापित किया गया है, लेकिन पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यहां कौन दहशत फैला रहा है.