दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धमधा और नंदिनी के बीच सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमधा और नंदिनी के बीच एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।