CG सेक्स रेकेट का पर्दाफाश : नामी होटल में पुलिस ने की छापामार कार्यवाही, सेक्स रैकेट में संलिप्त 6 गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ, जिसने शहर की रातों की हकीकत को उजागर कर दिया। 17 मई की रात, जब शहर सो रहा था, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो होटलों पर छापा मारा। इस कार्रवाई ने एक बड़े सेक्स रैकेट की परतें उधेड़ दीं, जिसमें दो महिलाओं सहित 6 लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए। लेकिन क्या यह सिर्फ शुरुआत है?
पुलिस को एक गुमनाम मुखबिर ने से जानकारी मिला कि फाफाडीह का और नहरपुरा के होटल साधारण होटल नहीं, बल्कि अवैध देह व्यापार का गढ़ हैं। इस खबर ने गंज थाना पुलिस को हरकत में ला दिया। एक अपने सहयोगी को ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया। उसने रिसेप्शन पर मौजूद महिला से संपर्क किया। जैसे ही सौदा पक्का हुआ, सहयोगी ने इशारा किया। अंधेरे में छिपी पुलिस की टीमें तुरंत हरकत में आईं और दोनों होटलों पर एक साथ धावा बोल दिया।
छापेमारी के दौरान जो नजारा सामने आया, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। कमरों से 11 युवतियां और 4 पुरुष हिरासत में लिए गए। पूछताछ में 6 लोगों की संलिप्तता पक्की हुई, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गईं युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की हैं। कुछ ने डरते-डरते अपने गुनाह कबूल किए, लेकिन कई सवाल अब भी हवा में तैर रहे हैं। पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।