CG : लाल आतंक के साए में पली सीमा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, पीएम हाउस जाने का मिला मौका, परेड में लेंगी भाग
रायपुर : लाल आतंक के साए में पली सीमा पीएम हाउस में छत्तीसगढ़ और बस्तर का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. लाल आतंक के गढ़ मारजूम गांव से निकली बिटिया सीमा प्रधामंत्री आवास में सांस्कृतिक संगीत पर प्रस्तुति भी देगी. इतना ही नहीं वह दस जनपथ में गणतंत्र दिवस पर परेड का हिस्सा भी बनेंगी. इस बात का पूरा देश साक्षी होगा.
दंतेवाड़ा की सीमा ने बढ़ाया प्रदेश का मान
आपको बता दे की घोर माओवाद प्रभावित इलाका मारजूम की बिटिया की ज़ज्बे ने दंतेवाड़ा ज़िले को ही नहीं समूचे देश के सामने अपना लोहा मनवाया है. सीमा के परिवार की कहानी भी बड़ी दर्दनाक है. दंतेवाड़ा ज़िले के काटेकल्याण ब्लॉक के घोर नक्सल प्रभावित गांव मारजूम की रहने वाली सीमा गणतंत्र दिवस पर अपनी प्रस्तुति देगी वहीं बड़ी बहन ईड़ो नक्सल मामले में दो वर्ष की सजा काटकर घर लौटी है.
पुलिस ने सीमा की बड़ी बहन ईड़ो मुचाकी को प्रतिबंधित नक्सल संगठन का सदस्य बताया था. साथ ही कहा ईड़ो चेतना नाट्य मंडली की अध्यक्ष है, इस पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित है, हालांकि सीमा की बड़ी बहन न्यायालय से दोषमुक्त हो चुकी है. चर्चा के दौरान बताया वह उस वक्त घर में थी पुलिस आई और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई थी. माओवादियों से उसे न तब मतलब है और न अब. ईड़ो अपनी बहन सीमा मुचाकी के सफ़र को दिल्ली तक पहुंचता देख बहुत खुश है.
कठिन परिस्थितियों में की पढ़ाई
सीमा की प्रथमिक शिक्षा काटेकल्याण ब्लॉक के गाटम आश्रम में रहकर हुई. इसके बाद वह 2013 में ज़िले के नन्हें परिंदे संस्था में पहुंची. यहां वह पढ़ी इसी दौरान सीमा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ दस्तावेजिक त्रुटि के चलते वंचित हो गई. सीमा ने हार नहीं मानी एकलव्य विद्यालय में चयनित होकर 12 तक की पढ़ाई कर ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित छूलो आसमान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पीईटी की परीक्षा पास कर नक्सल गढ़ से इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर एडमिशन लिया. इसी कॉलेज से सीमा एनएसएस से जुड़ी.
गणतंत्र दिवस के परेड में लेंगी भाग
सीमा ने ऐसे दी दिल्ली में दस्तक कॉलेज में एनएसएस से जुड़कर परेड की तैयारी करने लगी. यूनिवर्सिटी स्तर पर परेड के लिए सीमा का चयन हुआ. इसके बाद पटना इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 10 दिन का कैंप किया. उसके बाद दिल्ली के लिए चयन हुआ.