रायपुर : राजधानी में आज शनिवार को एक और हादसा हुआ है, यहां रिंग रोड नंबर 1 में फ्लाईओवर के ऊपर टैगोर नगर के सामने एक स्कूटी सवार स्कूली छात्रा अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया। छात्रा द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
जानकारी के अनुसार छात्रा स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। छात्रा के माथे पर गहरी चोटें आई है, साथ ही हाथ और पैर भी बुरी तरह छिल गया है। प्रत्यक्षदर्शकों ने बताया कि छात्रा तेज रफ्तार में स्कूटी से जा रही थी, तभी उसने नियंत्रण खो दिया, और सड़क पर रगड़ खाते हुए गिर गई। जिससे उसे कई गंभीर चोटे भी आई है।