CG : नवागढ़ NSUI अध्यक्ष पर रेप का मामला दर्ज; पार्टी ने पद से हटाया, आज होनी थी शादी….अब हुआ फरार

रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ विधानसभा के एनएसयूआई अध्यक्ष अंशु केसरवानी ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर 5 साल तक लगातार रेप किया और युवती का गर्भपात भी कराया। दबाव बनाने पर युवती को शादी से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि घर से धक्के देकर निकाला और मारपीट भी की। इतना ही नहीं मामले को रफा-दफा करने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी। युवती द्वारा की गई रिपोर्ट पर नवागढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी अंशु केसरवानी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि आज आरोपी का विवाह भी होना है।

एसडीओपी नवागढ़ मनोज तिर्की ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, तलाश जारी है। यदि विवाह समारोह में आरोपी शामिल होता है तो उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ 2 मई को मामला दर्ज होने के बाद से उसे कांग्रेस पार्टी के द्वारा पद से हटा दिया गया है।

ज्ञात हो कि नवागढ़ की रहने वाली पीडि़ता ने बेमेतरा एसपी से लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में उल्लेखित किया है कि आरोपी एनएसयूआई के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष अंशु केशरवानी 27 वर्ष ने करीब 5 साल पूर्व फेसबुक पर दोस्ती की थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

युवती ने शिकायत में उल्लेखित किया है कि दो बार वह गर्भवती भी हो चुकी है। इसके बाद भी आरोपी द्वारा विवाह नहीं कर दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। युवती के द्वारा बार-बार शादी करने की जिद किए जाने पर अंतिम बार दिसंबर 2022 में मुलाकात की और उसके बाद से आरोपी ने युवती से संबंध सीमित कर लिया, उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया।

युवती को आरोपी के द्वारा विवाह करने की जानकारी होने पर वह 10 दिन पूर्व आरोपी के घर पहुंची, जहां आरोपी ने अपने परिजनों के समक्ष युवती के साथ गाली गलौज करते हुए धक्के मार कर घर से निकाल दिया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर पीडि़ता ने नवागढ़ थाने में आकर अपनी आपबीती बताई। जिसे लेकर नवागढ़ थाने मे पुलिस ने धारा 376, 376 (2)(ठ्ठ), 294,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले को लेकर भाजपा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा पुलिस को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button