CG : राजभोग मिठाई दुकान में धारदार हथियार दिखाकर दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। अमलीडीह स्थित देवभोग मिठाई दूकान के कर्मचारियों को धारदार हथियार दिखाकर धमकी दे रहे युवक को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मंगत दान चारण निवासी राजभोग मिठाई दुकान अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर के द्वारा थाना के लैण्ड लाईन नंबर पर अपने मोबाईल नंबर से सूचना दिया कि इस होटल मे काम करने वाला मिस्त्री सुरेश यादव जो अपने पास एक चापर लेकर होटल मे काम करने वाले कर्मचारियों को डरा धमका रहा है जिसेस होटल के कर्मचारियों एवं आने. जाने वाले लोगों मे भय बना हुआ है रिपोर्ट थाना के रोण्साण् सान्हा क्रमांक 12/05.11.24 मे दर्ज कर सूचना की तस्दीक हेतु हम. प्रधान 1610 एवं पेट्रो. 2203 मय पेट्रोल वाहन क्र. सी जी 03 9528 के रवाना हुआ।
मौके पर पहुंचकर गवाह किशनदास चारण पिता नारायण दान चारण उम्र 42 वर्ष पता राजभोग मिठाई दुकान अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर 02. बबलु कुमार यादव पिता अशोक कुमार उम्र 23 वर्ष पता उड़िया बस्ती स्कूल के पास अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर को धारा 179 बी एन एस एस का नोटिस देकर कार्यवाही में सहमति प्राप्त कर संदेही अरोपी सुरेश यादव पिता चन्दर यादव उम्र 35 वर्ष पता काशीराम नगर सी ब्लाक कमरा न. 13ए थाना तेलीबांधा रायपुर को घेराबंदी कर पकड़े जो आरोपी अपने हाथ में एक धारदार लोहे का चापर को लहराते हुए होटल मे मिला।
जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया उक्त धारदार लोहे के चापर रखने के संबंध में संदेही आरोपी को धारा 94 बी एन एस एस का नोटिस देकर उक्त धारदार लोहे का चापर रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज पेश करने दिया जो कोई दस्तावेज पेश नही करने पर गवाहों के समक्ष उक्त धारदार लोहे के चापर को दिनांक 05.11.24 के 13.20 बजे जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।