गौरेला,पेंड्रा,मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम.जिले में रफ्तार की कहर ने दो लोगों की जान ले ली। यहाँ तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने महिला और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस स्टैंड में बस का इंतजार करते बैठी महिला सहित अपने गाँव से गौरेला की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक युवक का पैर टूट गया,जिसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। जहाँ उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा गौरेला थाना इलाके के हर्राटोला मुख्यमार्ग का बताया जा रहा है। जहाँ तेज रफ्तार पिकअप ने महिला और बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।जिसके बाद पिकअप खेत में जा घुसा, इधर हादसे के बाद मौके पर अफरा – तफरी मच गयी,इधर पुलिस पिकअप वाहन को जप्त कर मामले की जांच में जुट गयी है।