CG पीएससी के छात्रों से ठगी : यूपीएससी-पीएससी कोचिंग के नाम पर 18 लाख लेकर दंपति फरार
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीजी पीएससी की परीक्षा से सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ ठगी हुई है. आरोप है कि शहर में यूपीएससी-पीएससी कोचिंग के नाम पर छात्रों से 18 लाख रुपए ले लिए गए. इसके बाद कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी शहर से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने ब्रांच डायरेक्टर और पत्नी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कर ली है.
यूपीएससी-पीएससी कोचिंग के नाम पर ठगी
मामला राजधानी रायपुर स्थित कौटिल्य एकेडमी का है. इस कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी पर छात्रों से यूपीएससी-पीएससी कोचिंग के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी का आरोप है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सरस्वती नगर पुलिस थाना में ऍफ़आईआर दर्ज की गई है. दोनों के खिलाफ यूपीएससी-पीएससी समेत अलग-अलग कई तरह के कॉम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने के नाम पर छात्रों से ठगी का आरोप है.
शिफ्टिंग का बहाना बोलकर हुए फरार
इस मामले में कोचिंग के छात्र और स्टाफ का कहना है कि शिफ्टिंग का बहाना बताकर क्लासेस बंद कर दी गईं. कहा गया कि कुछ दिनों में क्लासेस फिर से शुरू हो जाएंगी, लेकिन क्लास दोबारा शुरू नहीं हुई. कोचिंग के ब्रांच डायरेक्टर और उसकी पत्नी से जब छात्रों और पैरेंट्स ने कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की तो दोनों पहले बहाने बनाने लगे. कुछ दिनों बाद दोनों का नबंर भी ऑफ हो गया.