CG- सत्ता संग्राम : मृतकों का बीजेपी प्रवेश! जेल में बंद व्यक्ति भी बन गया मेंबर! अभियान पर उठे सवाल, क्या प्रवेश उत्सव को लेकर हड़बड़ी में है BJP?

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना हैं। इसे लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टी ताल ठोककर के सियासी संग्राम में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। इन्हीं सब दौड़ भाग के मध्य कई मुद्दे सियासत को गरमा रहे हैं। भाजपा अपना दमखम और जनाधार दिखाने के लिए प्रवेश उत्सव अभियान चला रही है लेकिन अपने इस अभियान को लेकर वो घिर भी गई है। जांजगीर के शिवरीनारायण में जिन लोगों को पार्टी प्रवेश कराया गया। आरोप है कि उनमें जेल में बंद अपराधी और मृतकों का भी नाम शामिल है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया है,भाजपा बैकफुट पर है। खुद लोगों की जुबान से जब आरोप सुने,तो हैरानी बड़ी हुई। इसको लेकर राजनितिक बयान बाजी भी शुरू हो गई हैं।

सूबे के जांजगीर-चांपा जिलान्तर्गत शिवरीनारायण में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में 11 जून को हुए भाजपा के सम्मेलन में ये क्या हो गया। आरोप है कि भाजपा से जुड़ने वालों में कई नाम ऐसे हैं जो परलोक सिधार चुके हैं। कुछ ऐसे हैं जो अब यहां रहते नहीं । कुछ ऐसे, जो सभा में गए ही नहीं, कुछ पता भी नहीं। कुछ कांग्रेसियों के परिजन भी लिस्ट में हैं। नाबालिग का भी नाम है और भाजपा में प्रवेश वो भी कर गया। जो जेल में बंद है अपराधी का नाम मिथलेश सारथी है। लिस्ट में मौजूद नामों से भाजपा पर ये आरोप लग रहे हैं कि सदस्यता की फर्जी वाहवाही लूटने के लिए ये सब किया गया। खुलासे के बाद सारथी समाज गुस्से से भर गया और एक निंदा प्रस्ताव भी पारित कर दिया। मामले को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेताओं में ही मतभेद सामने आ रहे हैं।

अब इन गंभीर आरोपों के बाद बीजेपी बैकफुट पर है। कुछ नेता इसे अफवाह करार देकर सफाई दे रहे हैं तो कुछ को जवाब देते नहीं बन रहा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस पर प्रोपेगंडा कर रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता के संग्राम में एक दूसरे को मात देने के लिए हर स्तर पर रणनीति बनाई जा रही हैं। फिलहाल जांजगीर के इस मामले में भाजपा घेरे में है। देखना होगा कि अपनी स्ट्रैटजी पर भाजपा आगे किस तरह खुद को संभालती है लेकिन फिलहाल कांग्रेस। भाजपा को घेरने का ये बड़ा मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण में आयोजित भाजपा के विशाल सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मौजूदगी में 3 सौ से ज्यादा लोगों ने भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

आरोप है कि जिनकी मृत्यु हो गई है, जो जेल में है, जो नाबालिग है और जो लोग पलायन कर गए हैं, कुछ लोगों को भाजपा की सदस्यता लेने के बारे में पता ही नहीं है, ऐसे भी लोग हैं, जो सभा में गए ही नहीं थे। ऐसे लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है। मामले पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि सदस्यता फर्जी हुई है, जबकि जो लोग भाजपा से जुड़े हैं और वे भाजपा के साथ ही खड़े हैं। अफवाह फैलाने लोग खुद ही कह रहे हैं कि वे कांग्रेसी हैं। बहरहाल जैसे जैसे चुनाव का समय नज़दीक आता जायेगा यह आरोप प्रत्यारोप का दौर और भी जोर पकड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button