CG : पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई की सेहत बिगड़ी, छॉलीवुड कलाकारों ने लगाई CM बघेल से गुहार
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की मशहूर पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. तीजन बाई को लकवे की शिकायत है. छॉलीवुड कलाकारों ने CM बघेल से गुहार लगाई है. तीजन बाई का सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
बड़े पुत्र शत्रुघन पारधी की मौत के बाद से तीजन बाई काफी दुखी थी. अब घर पर ही इलाज करा रहीं हैं. अब तक जिला प्रशासन का एक भी जिम्मेदार अधिकरी मिलने नहीं पहुंचे.
68 वर्षीया तीजन बाई पदम् श्री पद्मभूषण और पदम् विभूषण, संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित है. देश ही नहीं विदेशों में पंडवानी गायन में छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली तीजन बाई ने 200 से अधिक छात्राओं को पंडवानी की ट्रेनिंग दी है.
देखिए VIDEO-
https://www.youtube.com/watch?v=NDaV2vapauQ