CG नहीं मिल रहे खरीददार : हाउसिंग बोर्ड के 3445 मकान-दुकान डंप रेट गिराया, अब 30 फीसदी तक डिस्काउंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 19 जिलों में तीन हजार से ज्यादा मकान और दुकानें डंप हैं। खरीदार नहीं मिलने से कंडम हो रहे इन मकानों की ओर हरिभूमि ने लगातार बोर्ड का ध्यान खींचा। इस मामले को सरकार ने भी गंभीरता से लिया और रविवार को हुई साय कैबिनेट की बैठक में इस पर बड़ा फैसला करते हुए मकान-दुकानों पर 10 से 30 फीसदी तक छूट देना मंजूर कर लिया। पांच वर्ष  से अधिक समय से लगभग 3445 मकान, आवासीय और व्यावसायिक संपत्ति का विक्रय नहीं हो सका है। इसका एकमुश्त निपटान के लिए लागत मूल्य (बेस रेट) से 10 से 30 फीसदी प्रतिशत छूट देकर विक्रय करने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है।

हाउसिंग बोर्ड के ये मकान 19 जिलों में हैं। बोर्ड द्वारा रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान बनाए गए इन आवासों और व्यावसायिक संपत्तियों की कीमत 506 करोड़ रुपए से अधिक है। इन आवासीय संपत्तियों में डब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी आवास शामिल हैं। बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों की निर्माण की गुणवत्ता के कारण अधिकतर लोग इसे खरीदने से पीछे हट जाते हैं। शहर से दूर आउटर इलाकों में बने मकानों को लोग पहुंच के साधन और अन्य कारणों से नहीं खरीदते।

पहले भी छूट देकर बेचने का किया प्रयास 

उल्लेखनीय है कि,  हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित 29051 मकानों में से 25603 मकानों को बिक्री के बाद 3445 मकान बिक नहीं पाए। हाउसिंग बोर्ड की ओर से इन मकानों को बेचने कई प्रयास किए गए। इसके तहत प्रचार-प्रसार के अलावा भवनों की बिक्री मूल्य में छूट प्रदान कर बिक्री का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं बिके। भाजपा सरकार ने फिर से बेस प्राइज में 10, 20 और 30 प्रतिशत छूट देकर इन्हें बेचने का निर्णय लिया है।

प्रमुख शहरों में भी नहीं बिके मकान

हाउसिंग बोर्ड ने प्रदेश के 19 जिलों में वहां की आवश्यकता का आकलन करते हुए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी मकानों का निर्माण कराया। इनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी मकानों का निर्माण कराया गया, जो अब तक नहीं बिक पाए हैं। रायपुर जिले में 460 ईडब्ल्यूएस, 299 एलआईजी, 640 एमआईजी और 472 एचआईजी को मिलाकर कुल 1867 मकान आज भी रिक्त पड़े हैं। दुर्ग जिले में 524 मकान अब तक भी नहीं बिक पाए हैं। वहीं बिलासपुर में 333 मकान नहीं बिक सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button