CG News: बम्हनीपाली के दो छात्रों ने मारी बाजी : नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, गाँव में जश्न का माहौल

सारंगढ़।CG News: सारंगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीपाली में 2 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ हैं। वहीं 8 विद्यार्थियों का वर्ड पावर चैंपियनशिप के स्टेट फाइनल में चयन हुआ है। विद्यार्थियों के शामिल होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने शाला परिवार और चयनित बच्चों से मिलकर शुभकामनाएं। बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने सभी चयनित बच्चों को पेन कॉपी वितरण कर बच्चों को आगे बढ़ने मे शुभकामनाएं दी। बहरहाल विकासखण्ड बरमकेला के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा को लेकर काफ़ी चर्चित है। चयनित बच्चों से मिलकर जनप्रतिनिधि बधाई दे रहे है।

पाली के बच्चे आज राज्य स्तर में बजा रहे हैं डंका 

CG News:  प्रधान पाठक अनुराज वर्मा ने बताया कि,  हमारे स्कूल पाली से आज तक  कोई किसी भी बच्चे का नवोदय में चयन नहीं हुआ था। यहाँ हमारे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था विकास खंड का सबसे अंतिम पंक्ति का 1 विद्यालय था। इसके लिए हमारी  टीम ने काम किया। ये चैलेंजिंग में हमें सफलता मिली है। पाली के बच्चे आज राज्य स्तर में डंका बजा रहे हैं। इसमें हमने लगभग 1 महीने पहले से प्रतिदिन बच्चों का टेस्ट लेकर देखते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button