CG News: जांच में जुटी पुलिस : नशे के सौदागरों की कुंडली बनेगी, संपत्ति होगी जब्त

रायपुर। CG News: समाज के लिए परेशानी का कारण बन चुके मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री करने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने स्मगलर एंड फारेन एक्सचेंज मेनुपुलेटर्स एक्ट (सफेमा) 1976 को हथियार बनाकर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। पिछले दिनों बिलासपुर में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 15 तस्करों की सवा चार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। उसी तर्ज पर रायपुर में भी पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने की है।

CG News: एसएसपी के अनुसार, जिले के सभी थानों के टीआई को अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में जुड़े लोगों की सूची तैयार कर देने के लिए कहा गया है। इसके बाद तस्करों को चिन्हांकित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर पिट एनडीपीएस के तहत जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर पुलिस ने पिछले दिनों बिलासपुर के बड़े तस्कर गिन्नी जांगड़े, संजीव छाबड़ा, सुरेश कुमार, संतोष राठौर, कृष्णा गाइन सहित 15 तस्करों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है।

इन थाना के तस्करों की संपत्ति हो सकती है अटैच 

CG News: पुलिस ने जिले के सभी थानों से मादक पदाथों की खरीद फरोख्त में लगे तस्करों के बारे में जानकारी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक कोतवाली के साथ माना, पंडरी, टिकरापारा, खमतराई, मंदर हसौद, आमानाका तथा कबीर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आठ से दस तस्करों की जल्द ही संपत्ति जब्त करने की पुलिस प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

बैंक के साथ संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही 

CG News: एसएसपी के अनुसार,  नशे के सौदागरों की कुंडली तैयार करने के लिए उनके बैंक डिटेल के साथ संपत्ति की जानकारी जुटाने राजस्व विभाग से मदद ली जा रही है। इसके साथ ही पैन कार्ड की जांच की जा रही है। जिनके खिलाफ सफेमा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि वह कब से नशे के धंधे में लिप्त रहा है। नशे के कारोबार से कितने की संपत्ति अर्जित की है।

दो माह में 15 लाख से ज्यादा के मादक पदार्थों की जब्ती 

CG News: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले दो माह में 15 लाख रुपए से ज्यादा के मादक पदार्थों की जब्ती है। इनमें प्रतिबंधित नशीला टेबलेट के साथ नशीली सीरप, शराब, गांजा के साथ अन्य तरह के मादक पदार्थ हैं। पुलिस ने गांजा को लेकर जो कार्रवाई की है, उनमें ज्यादातर दूसरे प्रदेश के लोग हैं, जो ओडिशा से गांजा तस्करी कर अपने राज्य ले जाने की फिराक में थे।

ऐसे लोगों की संपत्ति अटैच की जाएगी 

CG News: एसएसपी के अनुसार मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार होने तथा जेल से आने के बाद भी मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में जो लिप्त रहते हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जो पूर्व में जिलाबदर हो चुके हैं और आने के बाद भी मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे हैं, ऐसे चार तस्करों की पुलिस ने पहचान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button