CG News : यूके वीजा के नाम पर ठगी, पासपोर्ट लेकर फरार हुआ गौरव गार्डन का सेफ मैनेजर

CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने गौरव गार्डन में काम करने वाले सेफ मैनेजर विवेक सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिस पर यूके वीजा बनवाने के नाम पर छह लोगों से 19.29 लाख रुपए और पासपोर्ट हड़पने का आरोप है।
शिकायतकर्ता समीर भिलवार, जो वर्तमान में बड़ोदरा के होटल तारासंस में काम कर रहे हैं, ने बताया कि मई 2023 में विवेक सिंह ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे और उनके पांच सहकर्मियों – छतलाल देवांगन, मनोज नाहक, सुमीत मूसान, अंकित रतोडी, और मनीषा एम संगमा – से 3.5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की मांग की।
सभी पीड़ितों ने मिलकर कुल 14.68 लाख रुपए ऑनलाइन और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से, तथा कुछ राशि नकद में दी। आरोपी ने सभी से पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की प्रतियां भी ले लीं। लेकिन न तो वीजा बनवाया और न ही पैसे लौटाए। बाद में वह सभी के पासपोर्ट लेकर फरार हो गया।
धारा 420 के तहत मामला दर्ज, दस्तावेजों के दुरुपयोग की आशंका
तेलीबांधा पुलिस ने विवेक सिंह ठाकुर के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी पीड़ितों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर सकता है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
अगर चाहें तो मैं इसका टीवी एंकर स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट फॉर्मेट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए कैसे चाहिए?