CG News: शेर ने किसान पर किया हमला : गंभीर हालत में सिम्स किया रिफर, इलाके में दहशत का माहौल

तखतपुर। CG News: बिलासपुर जिले के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट के पास खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया। शेर के हमले से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।

CG News: मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कठमुण्डा निवासी 47 वर्षीय किसान शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी का काम करता है। गुरूवार की सुबह रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ने की आवाज आई।

वन विभाग कर रही जांच 

CG News:  इसके बाद जब वह पलट कर देख तो शेर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर, हाथ, सिर मे गंभीर चोंट आयी हैं। आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया। शेर के हमले से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है। वहीं सूचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग कीे टीम जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button