CG : पुलिस की अच्छी पहल!, प्रदीप मिश्रा की कथा मंच से शुरू किया नशा मुक्ति अभियान, कथावाचक ने भी की प्रशंसा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सावन महीने में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा चल रही है। इसके लिए मंच सजाया गया है। इसी मंच से दुर्ग पुलिस के द्वारा एक बार फिर अच्छी पहल की गई है। मंच से ही छावनी पुलिस ने मोहल्ले वासियों की बैठक ली। इसमें कई युवा, महिला और पुरुष शामिल हुए। यहीं पर पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने के की हिदायत दी।

दरअसल, भिलाई क्षेत्र के सुंदर नगर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा मंच से ही पुलिस ने यहां के आम नागरिकों के साथ बैठक की। जिसमें नशे के दुषप्रभाव से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इसके लिए ‘नशा मुक्त दुर्ग’ अभियान की शुरूआत की है। तीन लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी में इस अभियान को शुरू किया गया है। कथावाचक पंडित जी ने भी दुर्ग पुलिस के इस नशामुक्ति अभियान की प्रशंसा की है।

‘नशा मुक्त दुर्ग’ अभियान किया शुरू
दुर्ग पुलिस द्वारा आगामी दिनों में थाना स्तर पर इस ‘नशा मुक्त दुर्ग’ जागरूकता अभियान की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों का सहारा लिया जाएगा। इसके अंतर्गत डॉक्टर की मदद से नशे के शारीरिक एवं मानसिक दुषप्रभाव को बताएंगे। साथ ही नशा किस प्रकार से हमारे आर्थिक, सामाजिक जीवन में प्रभाव डालता है बताएंगे।

एसपी के निर्देश में शुरू किया गया अभियान
दुर्ग के सीनियर एसपी रामगोपाल गर्ग के दिशा निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस 21 दिन अभियान के तहत एडीशनल एसपी अभिषेक झा, नगर एसपी आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में छावनी थाना पुलिस ने सुंदर नगर की जनता के साथ मीटिंग ली।

नशे से दूर रहने के साथ
पुलिस की इस मीटिंग में युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। साथ ही नशा बेचेने वाले की तत्काल खबर देने की बात कही गई है। पुलिस का समर्थन करते हुए लोगों ने उनका पूरा सहयोग देने की बात कही है। साथ ही लोगों ने युवाओं को गलत दिशा में जान से रोकने की बात भी कही है।

पुलिस चला रही कई जागरुकता अभियान
इसके पहले भी पुलिस कई ऐसे जन जागरुकता वाले अभियान पहले भी करती रही है। जिसमें साइबर क्राइम से लोगों को जागरुक करना, ट्रैफिक के नियम के बारे में जानकारी देना। इसके अलावा महिला के सुरक्षा संबंधित नए कानून की जानकारी देने जैसे कार्यक्रम करते आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button