CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बचाए 50 करोड़ रुपये : पारदर्शी पेपर खरीद प्रक्रिया से मिला सकारात्मक परिणाम

रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार पर एक और कड़ा प्रहार करते हुए करीब 50 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि बचाने में सफलता हासिल की है।
यह बचत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई। यह पारदर्शी पेपर खरीद प्रक्रिया के माध्यम से संभव हुआ है, जिसे पूरी निगरानी और निष्पक्षता के साथ अंजाम दिया गया। सीएम साय के निर्देश पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, पाठयपुस्तक निगम के एमडी संजीव झा ने मिलकर एक कार्य योजना तैयार की और जेम पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष निविदा प्रक्रिया अपनाई।
50 करोड़ रुपये की हुई बचत
CG News: पिछली सरकार के कार्यकाल में पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा 10,000 टन पेपर 113 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा गया था। 12% जीएसटी जोड़ने के बाद 8000 टन पेपर की कीमत 125 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई थी। वहीं, वर्तमान सरकार ने सिर्फ 78 रुपये प्रति किलो (जीएसटी सहित) की दर से वही मात्रा खरीदी, जिससे सरकार को लगभग 50 करोड़ रुपये की सीधी बचत हुई है।
किताबों की छपाई के लिए 8000 टन कागज की निविदा जारी
CG News: खास बात यह है कि, छत्तीसगढ़ की यह दर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तुलना में भी काफी कम है, जहां वर्तमान में पेपर की दर 102 रुपये प्रति किलो है। हर साल की तरह इस वर्ष भी 2025-26 के लिए स्कूली किताबों की छपाई के लिए 8000 टन कागज की निविदा जारी की गई थी, जबकि पिछले साल लगभग 125 करोड़ रुपये की खरीदी हुई थी।