CG News: 10 बोरियां अवैध शराब बरामद : सूने मकान के सेप्टिक टैंक में छुपाया था, आरोपी की तलाश जारी

बलौदाबाजार। CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने 8-10 बोरियां शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि, यह शराब किसकी है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि, उसके खेत में स्थित एक सूने मकान के बाहर बने सेप्टिक टैंक में किसी ने शराब छिपाकर रखी है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर वहां से 8-10 बोरियां शराब बरामद किया। बरामद की गई शराब की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने यहां पर शराब की बोरियां रखी।