CG : नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट बीएसऍफ़ के दो जवान घायल

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के गारपा में नक्सलियों ने आरओपी पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में बीएसऍफ़ के दो जवान घायल हो गए है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
कल बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल सीआरपीएफ कैम्प से 3 किलोमीटर दूर आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान मृदुल बर्मन और मोहमद इशाक घायल हो गए. घायल जवानों को बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर है.
कल के घायल हुए जवानों से मिलने पहुंचे विजय शर्मा
कल बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल सीआरपीएफ कैम्प से 3 किलोमीटर दूर आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं इसी बीच गृहमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे है.