CG लाखों रुपए गबन मामले में मैनेजर गिरफ्तार : लोन की रकम लेकर हो गया था फरार, बिहार से गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ब्रांच के मैनेजर को राशि गबन करने के मामले में गिरफ्तार कर किया गया है। फायनेंस शाखा की कलेक्शन और हितग्राहियों से लिए लोन की रकम 5,29,272 रुपए को कंपनी के खाते में जमा कराकर पूरी रकम को लेकर ब्रांच मैनेजर अरमान अहमद फरार हो गया था। जिसे बिहार से गिरफ्तार किया गया।

दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ब्रांच के मैनेजर के खिलाफ लोगों ने शिकायत दर्ज की थी। की ग्राहकों से जो 5 लाख 29 हजार 272 रुपये का वो कम्पनी के अकाउंट में जमा न करके मैनेजर नौकरी छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद उसके खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अरमान अहमद है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिसको तलाश करके बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने गबन की रकम में से 20 हजार रुपए और मोबाइल भी जब्त किया है। फ़िलहाल आरोपी अरमान अहमद को जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button