CG – खनिज विभाग और राजस्व की बड़ी कार्रवाई : रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे 2 दर्जन से अधिक वाहन हाइवा जब्त…
जांजगीर-चाम्पा। जिले में अवैध रूप से रेत और गिट्टी का परिवहन कर रहे लोगों के खिलाफ खनिज विभाग और राजस्व ने छापामार कार्रवाई की है. विभाग ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए कुल 19 ट्रेक्टर 2 ट्रेलर और 5 हाइवा जब्त किया है.
बता दें कि, राजस्व और खनिज विभाग को अवैध रूप से रेत और गिट्टी परिवहन करने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई कर तस्करों को धर दबोचा. इस दौरान अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दोनों विभाग ने चाम्पा तहसील में 4, सारागांव तहसील में 4 और बम्हनीडीह में 7 ट्रेक्टर पकड़े हैं. वहीं जांजगीर अनुविभाग में 4 ट्रेक्टर, अकलतरा अनुविभाग में 2 ट्रेलर और 5 हाइवा जब्त किया है.