रायपुर : अभनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते होते टला है यहाँ सुबह करीब 4.30 की भरेंगा भाटा चौंक पर एक ट्रक ठेला तोड़कर खेत पर पलट गई, इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है वही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है|
आपको बात दे बीते कुछ दिनों में लगातार भरेंगाभाटा चौक पर दुर्घटना हो रही है, इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है चौक पर परिवहन विभाग का उड़नदस्ता हमेशा मौजूद रहते है जो वाहनों को रोकने लाइट मारकर रोकते है जिसके अक्सर चालकों को परेशानी होती है वही अचानक लाइट पड़ने से चालक हडबडाहट में वाहन से कण्ट्रोल खो देते है जिससे दुर्घटना हो जाती है|