CG : कलेक्ट्रोरेट परिसर में हुई उठाईगिरी, पूर्व सरपंच की कार का शीशा तोड़कर उड़ाए तीन लाख रुपये

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब कलेक्ट्रोरेट परिसर में भी उठाईगिरी से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के सामने का है।

जहां बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चंद्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के तीन लाख रुपये निकालकर अपने कार में रख कर समाज कल्याण के ऑफिस के बाहर गाड़ी खड़ा कर मत्स्य विभाग गये। जहां उन्हें एक कागज जमा करना था। कागज देकर जैसे ही बाहर आये तो देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है और तीन लाख रुपये व एक बैग जिसमे उनके बच्ची के कपड़ थे वह गायब था। द्रोण चंद्राकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मत्स्य विभाग में कागज जमा करने गये थे पूर्व सरपंच

द्रोण चंद्राकर ने बताया कि वह ट्राली खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के बाहर वाहन खड़ा कर मत्स्य विभाग कागज जमा करने गये और जब वापस आये तो कार का शीशा टूटा मिला और पैसे गायब थे।

उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड को देखने गये तो सीसीटीवी कैमरा खराब था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय का कहना है कि उठाईगिरी की सूचना मिली है। घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे है। प्रार्थी ने अभी केवल सूचना दी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। गौरतलब है कि जब कलेक्ट्रोरेट परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षा के इंतजामों का अंदाजा सहज ही लगा सकते है। अब सवाल ये है कि कलेक्ट्रोरेट परिसर में ही उठाईगिरी हो रही है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button