CG जमीनी विवाद : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 1 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर : तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुरी में बीती रात जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब राम्हेपुर रोड स्थित आंगनबाड़ी के पास छेदी नवरंग के घर के सामने शशि नवरंग, राजकुमार, सुरेश, आकाश, विनोद, प्रकाश, करन और पवन नवरंग ने लाठी-डंडों से हमला कर छेदी नवरंग और उसके बेटे अर्जुन को बुरी तरह पीट दिया। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे स्वार्थ नवरंग, उनका बेटा धर्मेंद्र, भतीजा आशीष और भाई साधे नवरंग पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी को गंभीर चोटें आईं, जिनमें घायल साधे नवरंग को बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
वहीं धर्मेंद्र, अर्जुन और आशीष नवरंग को लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर आरोपियों के पक्ष की एक युवती भी झगड़े में घायल हुई है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है.