CG – इस जिले में 22 खाद दुकान संचालक नहीं कर रहे थे नियम का पालन, कृषि विभाग ने की कार्रवाई, थमाया कारण बताओ नोटिस
कबीरधाम। कृषि विभाग की टीम ने कबीरधाम जिले के विभिन्न कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई प्रकार की अनियमितता मिली हैं। इन खाद दुकान संचालकों द्वारा शासन के गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में 22 खाद दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनियमितता के आधार पर 14 कीटनाशक, दो बीज व छह उर्वरक विक्रय केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तय समय के भीतर जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि विभाग के उपसंचालक राकेश शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन केंद्रों में खाद, कीटनाशक एवं बीज विक्रय-स्टॉक पंजी संधारण नहीं करना, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करना, बिल बुक संधारण नहीं करना पाई गई। इन खाद दुकानों में कवर्धा ब्लॉक के शिवानी ट्रेडर्स जोराताल कीटनाशक विक्रेता, साहू कृषि केंद्र धरमपुरा कीटनाशक विक्रेता, मां महालक्ष्मी ट्रेडर्स धरमपुरा कीटनाशक विक्रेता, वंदना कृषि केंद्र बिरकोना कीटनाशक विक्रेता, मां बम्लेश्वरी कृषि केंद्र बिरकोना कीटनाशक एवं बीज विक्रेता शामिल हैं।
इसी प्रकार बोड़ला ब्लॉक के दिव्या कृषि केंद्र कीटनाशक विक्रेता, गोलू कृषि केंद्र बोड़ला कीटनाशक विक्रेता, छत्तीसगढ़ कृषि टेडर्स बोड़ला कीटनाशक विक्रेता, बालाजी कृषि केंद्र बोड़ला कीटनाशक विक्रेता, भोरमदेव कृषि केंद्र राजानवागांव कीटनाशक विक्रेता व पंडरिया ब्लॉक के पप्पू एजेंसी कुंडा कीटनाशक विक्रेता, कृषक मित्र कृषि केंद्र कुंडा, देवांगन कृषि केंद्र कुंडा कीटनाशक एवं खाद विक्रेता, बाबुजी चन्द्राकर कुंडा खाद विक्रेता, बलराम कृषि केंद्र कोलेगांव खाद विक्रेता, साहु कृषि केंद्र कोलेगांव खाद विक्रेता एवं मां अन्नपूर्णा कृषि केंद्र रूसे कीटनाशक विक्रेता शामिल हैं।