CG : लोहारीडीह कांड में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव, बेटी ने दायर की थी याचिका

कबीरधाम : जिले के बहुचर्चित लोहारीडीह कांड में मृतक शिव प्रसाद साहू की बेटी ने दोबारा पीएम कराने याचिका लगाई थी. अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा पीएम करने कब्र खोदकर शिव प्रसाद साहू की लाश को खोदकर बाहर निकाला गया. शव सड़ी-गली हालत में है, मृतक को पहचान पाना भी मुश्किल है. कब्र खोदने के दौरान मृतक कचरू साहू की पत्नी और बेटी भी मौजूद थी.

लोहारीडीह कांड में कल 23 लोगों को मिली थी जमानत

वहीं इस मामले में जेल में बंद 23 लोगों को दो माह 25 दिन बाद अदालत ने दी जमानत, हत्या के आरोप में पुलिस ने 166 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज की थी जिसमें पुलिस ने 33 महिला सहित 69 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं हत्या के शक में बंद विचाराधीन कैदी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी.

रेंगाखार थाने में इन सभी के खिलाफ अलग अलग मामले में कुल पांच मामले पर FIR दर्ज किया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन दिया था कि जो लोग निर्दोष है उनको भी सलाखों के भीतर रखा गया. इस पर कबीरधाम पुलिस ने एसआईटी की टीम गठित की गई थी. जिसमें इन 23 लोगों के खिलाफ पुलिस कोई सबूत नही जुटा पाई थी. इसके कारण से इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुए चार एकआईआर को समाप्त कर दिए है.

एक मामला दर्ज है. जिसमें पुलिस के साथ लोहारीडीह कांड में बदसूलकी और मारपीट के मामले अभी भी मामला चल रहा है लेकिन पुलिस साथ मारपीट, पथराव करने के आरोप में अभी भी मामला दर्ज है लेकिन इस मामले में पुलिस अदालत ने 23 अरोपियों को कल देर शाम 84 दिन बाद जिले जमानत मिल गई है.

आज दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली जा रही लाश

वही 14 सितंबर की दरमियानी रात को शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू की हत्या कर मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र के गांव में हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिए थे और अरोपियों ने जुर्म को छुपाने के लिए फांसी का रूप दे दिया था इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने प्राथिमक जांच में आत्महत्या करार दे दिए थे उसके बाद इस मामले में खूब राजनीतिक, मृतक कचरू साहू के बेटी ने आरोप लगाई थी मेरे पिता ने आत्महत्या नही की है, उसको मार कर लटकाया गया है, इस आधार लर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिसमें लाश को खोद कर दोबारा पीएम करने का आदेश कोर्ट ने दिया था. मध्यप्रदेश प्रदेश पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की तब जाकर स्पष्ठ हुआ कि कचरू साहू की हत्या हुई है इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वही आज कचरू साहू की 83 दिन बाद कब्र खोदकर लाश को निकाल रहे है जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम शामिल है मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के बाद दोबारा पोस्टमार्टम करने शिव प्रसाद साहू की लाश जमीन को खोदकर निकल रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button