रायपुर/आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग के चरौदा गांव से हृदयविदारक घटना सामने आई है. एक ही परिवार के 3 मासूमों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
घटना की जानकरी देते हुए आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि मरने वालों में कु. केशर साहू (उम्र 08 वर्ष),उल्लास साहू (5 वर्ष) पिता सोमनाथ साहू सगे भाई-बहन है. वही पेयस साहू (04 वर्ष) सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा है. तीनों मासूम घर से लगे ब्यारा में अमरूद तोड़ रहे थे. ब्यारा में ही एक बड़ा कुआं है. अमरूद तोड़ने के दौरान तीनों मासूम कुएं में गिर गए.
काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर घर वाले बच्चों को आस पास ढूंढने में लग गए. तभी कुएं में लगा जाली टूटा हुआ नजर आया. परिवार के लोगो को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद कुएं की तलाशी ली गई. जहां पर तीनों मासूम मृत पाए गए.तीनो मासूमो के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.वही इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.