रायपुर : राजधानी रायपुर में चोरी का मामला सामने आया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रान्तर्गत रिंग रोड पर अज्ञात आरोपी ट्रक और उसमें लोड एम एस बिलेट को चोरी कर फरार हो गया था। चोरी के 39.880 एमटीएमएस बिलेट से भरे ट्रक वाहन को लावारिस हालत में बरामद किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 33 लाख 83 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। फ़िलहाल मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही है।
प्रार्थी मोहम्मद ईरशाद खान ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रक चालक है। कृष्णा ट्रांस्पोर्ट कंपनी रावांभाठा रायपुर में चलता है। प्रार्थी 30 दिसंबर 2024 को गणपति ईस्पात उरला से एम एस बिलेट वजन 39.880 एम टी को लोड कराकर मेसर्स नारायण इस्पात तेंदुआ रोड हीरापुर के लिए रात्रि नौ बजे लगभग रवाना हुआ था। रात्रि 10:35 बजे झाबक पेट्रोल पम्प के पास रोड किनारे लोड किये हुये ट्रक को खडी कर प्रार्थी अपने घर गाजी नगर बीरगांव चला गया था।
प्रार्थी सुबह करीब 08:45 बजे झाबक पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो देखा उक्त ट्रक को जहां खडी किया था, बिलेट माल सहित ट्रक नहीं था, आसपास पता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर 12 चक्का ट्रक क्रमांक सी जी/04/एल के/8526 एवं उसमें लोड एम एस बिलेट वजन 39.880 एम टी को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 02/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों ने थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सतीश ट्रक पार्किंग से चोरी हुये ट्रक क्रमांक सी जी/04/एल के/8526 एवं उसमें लोड एम एस बिलेट वजन 39.880 एम टी कीमती लगभग 33लाख 83 हजार 658 रुपये को बरामद कर जब्त किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।