CG : खेत में चल रहा था जुआ का फड़, पुलिस ने मारा छापा, 13 आरोपी धरे गए, 1.44 लाख रुपए जब्त

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला पुलिस ने साजा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी-भरदा के बीच खेत में जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी व ताश की गड्डी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुल 13 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लाख 44 हजार 220रुपए भी जब्त किया है।
थाना साजा प्रभारी एसआई राकेश साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोनपुरी-भरदा के बीच खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। मौके पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई किया है। इस दौरान 13 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके ज्यादातर आरोपी आसपास के क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं, कुछ आरोपी पुलिस को आते देख भाग खड़े हुए है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।