रायपुर। मुजगहन, कांदुल गांव के एक निर्माणाधीन मकान में बुजुर्ग की दीवार से सिर पटक कर बुधवार को हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की जिस निर्माणाधीन मकान में हत्या की गई है, वह मकान बुजुर्ग का ही है। मौके पर पुलिस ने शराब की शीशी जब्त करने के साथ डिस्पोजल गिलास जब्त किया है। मृतक के बेटे को पुलिस हत्या की आशंका में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दोपहर ढाई बजे के करीब पुलिस को निर्माणाधीन मकान में राजकुमार शर्मा की लाश होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची, तो पाया कि राजकुमार के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। साथ ही पास जमीन में और दीवार पर खून के धब्बे मिले। घटना स्थल के पास ही ईंट, पत्थर मिले। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक लोगों ने दोपहर में राजकुमार को अपने बेटे के साथ निर्माणाधीन मकान में जाते देखा था। काफी देर बाद राजकुमार नहीं लौटा, तो परिजनों ने राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
राजकुमार की हत्या किन विवादों की वजह से की गई है, इसकी पुलिस जानकारी जुटाने की बात कह रही है। घटना स्थल के पास पुलिस को एक लाठी मिली है। दीवार में सिर पटकने के बाद राजकुमार अचेत हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। इस दौरान राजकुमार जिंदा है या मर गया है, इसकी जानकारी जुटाने हत्यारे ने राजकुमार को लाठी से हिला डुला कर देखा। शरीर में किसी भी प्रकार के हलचल नहीं होने पर हत्यारा मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद राजकुमार अपने घर नहीं पहुंचा था, इसलिए पुलिस उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।