कबीरधाम : वनांचल थाना क्षेत्र अंतर्गत तरेगांव जंगल में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बडे़ भाई को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी चिंताराम देशमुख ने बताया कि सात फरवरी को गाड़ाघाट गांव में दो भाइयों के बीच विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी थी। जांच दौरान पता चला कि मत्तेसिंह बैगा बोक्करखार गांव में रहता है, जो छह फरवरी को अपने छोटे भाई नन्हे सिंह बैगा के घर आया था। रात में दोनों भाई अपनी माता हिरवती बाई और भाभी के साथ खाना खाने बैठे थे। इसी दौरान मत्तेसिंह बैगा अपने छोटे भाई नन्हे सिंह को बोलने लगा कि तुम मेरे पिता की संपत्ति को अकेले खा रहे हो, मुझे बंटवारा नहीं दे रहे हो।
इसी बीच मारपीट कर नन्हे सिंह बैगा को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार यानी नौ फरवरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी मत्तेसिंह बैगा ने अपने भाई नन्हें सिंह बैगा की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।