कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बारिश हाहाकार मचा रखा है. प्राकृतिक आपदा के चलते आज फिर एक दु:खद घटना सामने आई है. जिले के पलारी गांव के नईपत्र में एक स्कूल के 5वीं कक्षा के 10 वर्षीय छात्र की बाथरूम में दीवार में दबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्कूल के दौरान 5वीं कक्षा का मासूम छात्र टॉयलेट करने गया था. इसी दौरान बारिश के चलते बाथरूम की छत और दीवार उसपर गिर गई. दीवार के मलबे में दबने की वजह से मासूम आकाश मांडवी (पिता- सूरजु मांडवी), की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं प्रशासन ने इस घटना पर दुख जताया है और बारिश के मौसम में सभी को सावधानी बरतने को कहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में टूटे-फूटे मकान के ढांचे के पास न जाएं.