heml

CG साइबर ठग गिरफ्तार : पुलिस ने कर्नाटक से दबोचा, बेटा रेप मामले में फंसा है बोल ठगे थे लाखों रुपये

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने साइबर ठगी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग बेटा दुष्कर्म मामले फंसा है बोलकर पीड़ित से 1 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी कृष्णा यादव मूलरूप से बिहार राज्य के गोपालगंज का रहने वाला है। जो पुलिस ने कर्नाटक राज्य के मैसूर से पकड़ा है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली और साइबर टीम ने की है।

नक्सलियों के नाम पर ठगी

वहीं शुक्रवार को जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम पर 1 करोड़ रुपये की लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी मौके पर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी पवन लोहरा ने P.L.F.I. नक्सली संगठन का लेटरपैड और फिलीपिंस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर व्हाट्सअप से 01 करोड़ रुपये की लेवी मांगी। उन्होंने 10-12 लोगों से ठगी की। मामले की शिकायत के बाद आरोपी पवन लोहरा को गिरफ्तार किया गया जबकि, उसका साथी फरार है।

ठगों ने महिला से ऐंठे 3 लाख से ज्यादा रुपये 

वहीं गुरुवार को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता एक इंटीरियर डिजाइनर है। उसके पति बाहर नौकरी करते हैं। उस महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया। ठगों ने महिला को डराया कि, वह मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी हुई है और यदि तुरंत पैसे नहीं भेजे तो कानूनी कार्रवाई होगी। डर के कारण महिला ने 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच क्यूआर कोड स्कैन कर विभिन्न खातों में कुल 3.48 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस ने अब तक 18 हजार रुपये किया रिकवर

शुरुआत में महिला को इस धोखाधड़ी पर शक नहीं हुआ, लेकिन जब ठग बार-बार पैसे मांगने लगे, तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद तुरंत सिटी कोतवाली थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की और अपराधियों के खातों को ट्रैक करने का प्रयास किया। हालांकि, ठगों ने अधिकतर राशि तुरंत निकाल ली थी, लेकिन पुलिस मात्र 18 हजार रुपये ही रिकवर कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button