CG – नक्सलगढ़ में CRPF का योग : स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर नक्सलियों से मुक्ति का लिया संकल्प

जगदलपुर। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने भी देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट के तीर्था वाटरफॉल के परिसर में योग किया, इस दौरान सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान और आसपास के ग्रामीण भी मौजूद रहे.

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने और जीवन में योग का महत्व समझाने के उद्देश्य सीआरपीएफ के 188 बटालियन पुष्पाल घाट बस्तर के द्वारा चित्रकोट के तीर्था वाटरफॉल में स्थानीय आदिवासी युवाओं, महिलाए और बच्चों के बीच योग किया गया, योग के बाद ग्रामीणों ने योग से अपने आपको अच्छा महसूस किया, दरअसल बस्तर में तैनात सीआरपीएफ नक्सलियों से लोहा लेने के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग भी चला रही है , जिसके तहत बस्तर के स्थानीय ग्रामीणों का मन भी जीत रही है, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ना सिर्फ सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस कैम्पो में योग किया बल्कि बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ ही नक्सलियों के गढ़ में भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ योगा करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि बस्तर अब धीरे-धीरे नक्सल मुक्त हो रहा है.

बस्तर को नक्सल मुक्त करने का लिया संकल्प
सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमांडेड भावेश चौधरी ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय दिवस के पहले बाकायदा ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास किया गया, जिसके बाद आज योग दिवस के मौके पर देश के प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल के तीर्था में स्थानीय ग्रामीणों के बीच योग किया गया, बकायदा इसमें सीआरपीएफ के जवानों के साथ आसपास के ग्रामीण महिलाएं ,युवा, बच्चे भी शामिल हुए, आज योग दिवस के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अब बस्तर धीरे-धीरे नक्सल मुक्त हो रहा है जिन इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी थी.

अब वहां स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा बेहतर तरीके से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने की वजह से नक्सली बैकफुट पर है, और यहां अब ग्रामीणों का सीआरपीएफ के प्रति विश्वास बढ़ा है, यही वजह है कि योग दिवस के मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वेच्छा से यहां पहुंचकर जवानों के साथ योग किया और योग कर काफी अच्छा महसूस किया, उन्होंने बताया कि सिर्फ बस्तर में ही नहीं बल्कि बस्तर संभाग के सभी सीआरपीएफ कैंपो में योग दिवस के मौके पर योगा किया गया इसके अलावा नक्सलियों के गढ़ में भी बकायदा स्थानीय ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ योग किया, इस दौरान सीआरपीएफ के सभी आला अधिकारियों और जवानो ने जल्द ही बस्तर को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने का संकल्प भी लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button