cg crime news: अज्ञात हमलावरों ने युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

cg crime news: भाटापारा: भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धवाई बोरसी में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामायण ध्रुरु के रूप में हुई है, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
cg crime news: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्यारों की तलाश जारी है।
cg crime news: गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे असामाजिक तत्वों के प्रति पुलिस का भय कम होता दिख रहा है। स्थानीय लोग बढ़ती अपराधिक घटनाओं से चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।