CG- डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में मिले 35 नये संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 91
11 जिलों में मिले कोविड के मरीज..
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार को आये संक्रमितों की संख्या डराने वाली है। सूबे में आज एक ही दिन में 35 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में हुए कोरोना विस्फोट के बाद पॉजेटिविटी रेट बढ़कर 2.37 हो गयी है। शनिवार को प्रदेश भर में 1479 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना के इतनी बड़ी संख्या महीनों बाद मिली है। इधर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद सकते में हैं। राजधानी में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।
35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 06 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/UeMr8CYYMi
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 1, 2023
आज जिन जिलों से सबसे ज्यादा मरीज मिले, उनमें रायपुर में 9 मरीज शामिल है। वहीं धमतरी में 5, बिलासपुर और कोंडगांव में 4-4 मरीज मिले हैं। दुर्ग में 3, वहीं कांकेर और जशपुर में 2-2 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गयी है।